भारत के खिलाफ पहले ही टेस्ट में महारिकॉर्ड बना देगा इंग्लैंड का नंबर-1 बल्लेबाज! इतिहास रचने से 28 रन दूर
Advertisement
trendingNow12758637

भारत के खिलाफ पहले ही टेस्ट में महारिकॉर्ड बना देगा इंग्लैंड का नंबर-1 बल्लेबाज! इतिहास रचने से 28 रन दूर

India vs England Test Series: भारत खिलाड़ी आईपीएल 2025 के बाद साल की सबसे बड़ी चुनौती के लिए तैयार हैं. टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए खिलाड़ियों का चयन जल्द ही होगा. टेस्ट सीरीज में भारतीय गेंदबाजों को परेशान करने के लिए इंग्लैंड के टॉप बल्लेबाज जो रूट तैयार हैं.

भारत के खिलाफ पहले ही टेस्ट में महारिकॉर्ड बना देगा इंग्लैंड का नंबर-1 बल्लेबाज! इतिहास रचने से 28 रन दूर

India vs England Test Series: भारत खिलाड़ी आईपीएल 2025 के बाद साल की सबसे बड़ी चुनौती के लिए तैयार हैं. टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए खिलाड़ियों का चयन जल्द ही होगा. टेस्ट सीरीज में भारतीय गेंदबाजों को परेशान करने के लिए इंग्लैंड के टॉप बल्लेबाज जो रूट तैयार हैं. वह इंग्लिश टीम के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रूट अपने देश में शतकों के मामले में भी नंबर-1 हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रूट के सबसे ज्यादा रन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की शुरुआत के बाद से यह इंग्लिश दिग्गज जबर्दस्त फॉर्म में है और 18 शतकों की मदद से 5543 रन बना चुका है. रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के सचिन तेंदुलकर के ऐतिहासिक रिकॉर्ड का पीछा कर रहे हैं. वह तेंदुलकर के इस ऐतिहासिक मुकाम से सिर्फ 2949 रन दूर हैं और कुछ अच्छे साल उन्हें यह रिकॉर्ड तोड़ने में मदद कर सकते हैं.

इतिहास रचने के करीब रूट

20 जून से भारत के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रूट इंग्लैंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे. इस बड़ी सीरीज से पहले रूट 22 मई से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट मैच खेलेंगे. जो रूट भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 28 रन बनाते ही एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. उन्होंने 152 टेस्ट मैचों में 12972 रन बनाए हैं. अगर वह 28 रन और बना लेते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट में उनके 13000 रन पूरे हो जाएंगे. रूट की नजर सबसे कम मैचों में 13 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाने पर है. साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने 159 मैचों में इस आंकड़े को छुआ था.

ये भी पढ़ें: नंबर-4 का दावेदार कौन? विराट कोहली की जगह खेलने को तैयार ये 5 स्टार, गेंदबाजों की आएगी शामत

इस मामले में सचिन पहले स्थान पर

सबसे कम पारियों में 13000 टेस्ट रन बनाने की बात करें तो सचिन तेंदुलकर इस सूची में शीर्ष पर हैं. उन्होंने 266 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. अगर रूट पहली पारी में ही यह रन बना लेते हैं, तो वह 279 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सबसे धीमे बल्लेबाज बन जाएंगे. कैलिस, रिकी पोंटिंग और राहुल द्रविड़ ने यह उपलब्धि क्रमशः 269, 275 और 277 पारियों में हासिल की थी.

ये भी पढ़ें: 10000 रन के लालच में नहीं फंसे ये 3 महान खिलाड़ी, डंके की चोट पर कर दिया संन्यास का ऐलान

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन

सचिन तेंदुलकर- 200 टेस्ट- 15921 रन
रिकी पोंटिंग- 168 टेस्ट- 13378 रन
जैक्स कैलिस- 166 टेस्ट- 13289 रन
राहुल द्रविड़- 164 टेस्ट- 13288 रन
जो रूट- 152 टेस्ट- 12972 रन

Trending news

;