Mohammed Siraj SRH vs GT: आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने हुईं. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहर बरपा दिया.
Trending Photos
Mohammed Siraj SRH vs GT: आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने हुईं. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहर बरपा दिया. उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर पावरप्ले में खतरनाक बॉलिंग की और सनराइजर्स की टीम को करारा झटका दिया. इस दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए.
पहले ओवर में ही प्रहार
सिराज ने पारी के पहले ओवर में ही गुजरात को बड़ी सफलता दिलाई. पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तूफानी बॉलिंग करने वाले इस गेंदबाज ने यहां भी कुछ वैसा ही प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड को आउट करके सनराइजर्स को बड़ा झटका दे दिया. हेड 5 गेंद पर 8 रन बनाकर साई सुदर्शन को कैच थमा बैठे. हेड को आउट करने के बाद सोशल मीडिया पर कई मीम्स शेयर किए जाने लगे. एक फैन ने लिखा कि DSP सिराज ने ट्रैविस हेड को अरेस्ट कर लिया.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2025
अभिषेक और अनिकेत को भी किया आउट
सिराज ने हेड को आउट करने के बाद गुजरात को एक बड़ा विकेट अभिषेक शर्मा के रूप में दिलाया. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज पांचवें ओवर में उनका शिकार हो गया. अभिषेक 16 गेंद पर 18 रन बनाकर राहुल तेवातिया को कैच दे बैठे. आईपीएल में वह सिराज के 100वें विकेट बने. सिराज ने अपने चौथे ओवर में अनिकेत वर्मा को एलबीडब्ल्यू कर दिया. उन्होंने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सिमरजीत सिंह को क्लीन बोल्ड कर दिया. सिराज आईपीएल इतिहास में विकेटों के मामले में शतक लगाने वाले 26वें गेंदबाज बने. उनके 97 मैचों में 102 विकेट हैं.
DSP Siraj arresting Travis Head. #SRHvsGT pic.twitter.com/7KPYwzo69A
— Sagar (@sagarcasm) April 6, 2025
Never a dull moment when it's Head vs Siraj https://t.co/qW4672qz58 #IPL2025 #SRHvGT pic.twitter.com/GOkHopfrV1
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 6, 2025
MOHAMMED SIRAJ IN THE LAST 3 IPL MATCHES:
4-0-34-2 vs MI
4-0-19-3 vs RCB
4-0-17-4 vs SRHSIRAJ IS MAKING A GREAT IMPACT FOR GUJARAT pic.twitter.com/H4cRjXtJC7
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 6, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'धोनी से नहीं हो पा रहा, इज्जत गंवा रहे...', फिर फेल हुए माही तो जिगरी यार ने सुनाई खरी-खोटी
4 मैच में 9 विकेट
रोचक बात यह है कि सिराज के 100 में 42 आईपीएल विकेट पावरप्ले के दौरान आए हैं. उन्होंने इस सीजन में अब तक 4 मैच खेले हैं और नौ विकेट लिए हैं. आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए थे. सिराज ने 3 विकेट झटके थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया था. उन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट अपने नाम कर लिए.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा से कैसा है विराट का रिश्ता? आईपीएल के बीच कोहली ने किए चौंकाने वाले खुलासे
आईपीएल में सिराज का सफर
सिराज ने 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. उन्हें सनराइजर्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस से 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने ऑरेंज आर्मी के लिए छह मैच खेले और 21.20 के औसत से 10 विकेट लिए थे. इसके बाद 2018 में आरसीबी ने उन्हें 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा. इस टीम के लिए 87 मैचों में उन्होंने 83 विकेट लिए. उन्हें पिछले साल के अंत में आरसीबी ने रिलीज कर दिया. नवंबर में आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान गुजरात ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा. अब तक गुजरात के लिए यह फैसला सही साबित हुआ है.