PBKS vs DC: धर्मशाला स्टेडियम में ब्लैकआउट, पंजाब-दिल्ली का IPL मैच अचानक किया गया रद्द
Advertisement
trendingNow12749023

PBKS vs DC: धर्मशाला स्टेडियम में ब्लैकआउट, पंजाब-दिल्ली का IPL मैच अचानक किया गया रद्द

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला अचानक रद्द कर दिया गया. भारत के कई राज्यों पर पाकिस्तान के हमले के बाद अचानक यह फैसला लिया गया.

PBKS vs DC: धर्मशाला स्टेडियम में ब्लैकआउट, पंजाब-दिल्ली का IPL मैच अचानक किया गया रद्द

PBKS vs DC Dharmshala Match Called Off: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला अचानक रद्द कर दिया गया. भारत के कई राज्यों पर पाकिस्तान के हमले के बाद यह फैसला लिया गया. धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहली पारी का खेल जारी था. पंजाब किंग्स की टीम पहले बैटिंग कर रही थी. पारी के 11वें ओवर में अचानक फ्लडलाइट्स में दिक्कत आने के चलते मैच रुका और फिर स्टेडयम में पूरी तरह ब्लैकआउट हो गया. इसके कुछ समय बाद मैच को रद्द करना का फैसला लिया गया.

मैदान खाली कराया गया

दरअसल, पहली पारी के 11वें ओवर के दौरान एक फ्लडलाइट बंद हो गई. लगा कि तकनीकी खराबी के कारण ऐसा हुआ है, लेकिन अचानक और भी फ्लडलाइट्स बंद कर दी गईं, जिसके बाद स्टेडियम में पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया. इसके तुरंत बाद ही मैच रद्द होने की पुष्टि हुई और खिलाड़ियों को मैदान से बाहर ले जाया गया. खुद आईपीएल चैयरमैन अरुण धूमल ने फैंस से स्टेडियम खाली करने की अपील करते नजर आए. यह सब तब हुआ, जब पाकिस्तान ने अचानक भारत के कई शहरों पर ड्रोन अटैक किया. हालांकि, उसकी यह सारी कोशिशें नाकाम कर दी गईं.

मैच रद्द होने का ये बताया गया कारण

ऑफिशियल्स की तरफ से मैच रद्द होने का कारण तकनीकी खराबी बताया गया है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 'एरिया में एक महत्वपूर्ण तकनीकी खराबी के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित होने के कारण मैच रद्द कर दिया गया है, जिसके कारण लाइट टावर में से एक बंद हो गया. बीसीसीआई स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है.'

11वें ओवर में रुका मैच

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 10.1 ओवर का खेल हो चुका था. पंजाब किंग्स के ओपनर्स प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 122 रन जोड़े. प्रियांश 70 रन बनाकर आउट हुए. प्रभसिमरन सिंह 50 रन पर नाबाद थे. उनका साथ देने श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए ही थे कि मैच रुक गया और बाद में इसे रद्द करना पड़ा.

मैच रद्द करने का फैसला पाकिस्तान द्वारा जम्मू में हवाई अड्डे सहित कई स्थानों पर हमला करने के बाद लिया गया है. गुरुवार को इंटरनेशनल सीमा पार से जम्मू में रॉकेट दागे गए. जम्मू और पंजाब में कई स्थानों पर हमले शुरू होने के बाद भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान के एक F-16 विमान को मार गिराया. इस बीच जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और राजस्थान के जैसलमेर में भी ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया गया और अखनूर में एक ड्रोन को मार गिराया गया.

Trending news

;