How to unban a banned Whatsapp account: अगर आपका WhatApp का अकाउंट बैन हो गया है तो आप उसे अनबैन करने की कंपनी से अपील कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
Trending Photos
WhatsApp Tips And Tricks: WhatsApp ने हाल ही में करीब 1 करोड़ भारतीय अकाउंट्स पर बैन लगाया है. मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग ऐप WhatsApp ने ऐसा करने के पीछे की वजह भी है.
स्पैम से बचाव और स्कैमर्स को रोकने के लिए कंपनी की ओर से ये बड़ा कदम उठाया गया. कंप्लायंस रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि जनवरी 2025 में कंपनी ने 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया. WhatsApp का गलत इस्तेमाल ना हो और स्कैमर्स लोगों को ठगी का शिकार नहीं बना सकें इसके लिए मेटा की ओर से ऐसा एक्शन लिया जाता है.
इसके अलावा अगर आप थर्ड पार्टी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं यानी (GB WhatsApp, FM WhatsApp, Yo WhatsApp) जैसे Apps का इस्तेमाल करते हैं तो कंपनी आपके अकाउंट को बैन कर सकती है. लेकिन आप अपने बैन को हुए अकाउंट को अनबैन करने की WhatsApp से रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
अगर आपने किसी थर्ड पार्टी App के जरिए WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे तुरंत डिलीट कर दें और ऑफिशियल WhatsApp की App को इंस्टॉल करें. इसके अलावा अगर आपका अकाउंट परमानेंट WhatsApp ने बैन कर दिया है तो आप उसे अनबैन करने की अपील कर सकते हैं.
WhatsApp पर अकाउंट अनबैन करने की अपील कैसे करें?
WhatsApp पर अकाउंट अनबैन करने की अपील करने के लिए आपको कंपनी को एक मेल करना होगा.support@whatsapp.com पर आपको ई-मेल करना होगा. मेल के सब्जेक्ट में आपको “My WhatsApp Account is Banned” लिखना होगा. इस दौरान मेल के कंटेंट में आप अकाउंट को रिव्यू करने के साथ उसे अनबैन करने की अपील कर सकते हैं.
ये भी पढ़िए
2X स्पीड से भागेगा फेसबुक पर वीडियो, 89% लोगों को नहीं पता है कमाल की ट्रिक!