IND vs ENG: 'रोहित-द्रविड़ की सलाह ने बदला मेरे खेलने का अंदाज' यशस्वी ने की तारीफ
Advertisement
trendingNow12127774

IND vs ENG: 'रोहित-द्रविड़ की सलाह ने बदला मेरे खेलने का अंदाज' यशस्वी ने की तारीफ

जायसवाल यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने वाले सुनील गावस्कर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और दिलीप सरदेसाई जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए.

IND vs ENG: 'रोहित-द्रविड़ की सलाह ने बदला मेरे खेलने का अंदाज' यशस्वी ने की तारीफ

नई दिल्लीः पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से यशस्वी जायसवाल का इस प्रारूप में सफर उतार-चढ़ाव वाला रहा. हालांकि, इस साल की शुरुआत इस युवा बल्लेबाज के लिए शानदार रही है. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूद टेस्ट सीरीज में जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

  1. जानें क्या बोले यशस्वी जायसवाल
  2. चौथे टेस्ट में बनाए कई रिकॉर्ड

जानें क्या बोले यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल टेस्ट में अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय इस बात को ध्यान में रखकर देते हैं कि किसी विशेष मैच में उनकी टीम की क्या ज़रूरतें हैं. विभिन्न प्रकार की पिचों पर खेलना वास्तव में अच्छा और चुनौतीपूर्ण रहा है.

राहुल-रोहित को जमकर सराहा
रविवार को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में चौथे टेस्ट के तीसरे दिन जायसवाल ने कहा, "मैं राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा से इस बारे में काफी बात करता हूं कि मैं पूरी पारी में अपनी शैली कैसे बदल सकता हूं और यह सुनिश्चित करने की कोशिश करता हूं कि मैं हमेशा टीम के लिए खेलूं और टीम को क्या चाहिए.''भारत की पहली पारी में जायसवाल ने शोएब बशीर की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 73 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान, वह टेस्ट श्रृंखला में 600 या उससे अधिक रन बनाने वाले केवल पांचवें भारतीय बन गए.

बनाए कई खास रिकॉर्ड
जायसवाल यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने वाले सुनील गावस्कर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और दिलीप सरदेसाई जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए.
जायसवाल ने कहा, "मुझे अपना खेल बदलना पसंद है और मुझे मैच की स्थिति और इसकी आवश्यकता के आधार पर खुद को चुनौती देना अच्छा लगता है. मैं हर दिन नेट सत्र में और अपने वरिष्ठ खिलाड़ियों से बात करके सीख रहा हूं. मैं हर समय सीखने के लिए तत्पर हूं. यह वास्तव में अच्छा चल रहा है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

Trending news

;