UK में भड़की हिंसा... एक अफवाह ने कैसे बिगाड़ा माहौल, 'मुसलमानों' को क्यों टारगेट कर रहे लोग?
Advertisement
trendingNow12368917

UK में भड़की हिंसा... एक अफवाह ने कैसे बिगाड़ा माहौल, 'मुसलमानों' को क्यों टारगेट कर रहे लोग?

England Violence: इंग्लैंड में पनपी हिंसा देश में रह रहे अल्पसंख्यकों और प्रवासियों खासकर मुसलमानों को अपना निशाना बना रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इंग्लैंड में आखिर ऐसा क्या हुआ कि देश की अधिकांश आबादी सड़कों पर उतर आई और उत्पात मचाने लगी. 

UK में भड़की हिंसा... एक अफवाह ने कैसे बिगाड़ा माहौल, 'मुसलमानों' को क्यों टारगेट कर रहे लोग?

नई दिल्लीः England Violence: इंग्लैंड में 31 जुलाई से भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है और दिनों दिन भीषण होती जा रही है. इसे देखते हुए इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने पुलिस को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्ती से पेश आने का निर्देश दिया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इंग्लैंड में इस हिंसक भीड़ का नेतृत्व ब्रिटेन के राइट विंग के नेता कर रहे हैं. 

  1. जानिए क्या है हिंसा के पीछे की वजह 
  2. डांस पार्टी में हुई तीन बच्चियों की हत्या 
     

जानिए क्या है हिंसा के पीछे की वजह 
इंग्लैंड में पनपी यह हिंसा देश में रह रहे अल्पसंख्यकों और प्रवासियों खासकर मुसलमानों को अपना निशाना बना रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इंग्लैंड में आखिर ऐसा क्या हुआ कि देश की अधिकांश आबादी सड़कों पर उतर आई और उत्पात मचाने लगी. दरअसल, इस पूरे घटनाक्रम के पीछे तीन बच्चियों की हत्या का मामला है. 

डांस पार्टी में हुई तीन बच्चियों की हत्या 
रिपोर्ट्स की मानें, तो हाल ही में इंग्लैंड के काउंटी मर्सीसाइड में एक डांस पार्टी का आयोजन हुआ था. इस पार्टी में चार चांद लगाने के लिए अमेरिका की मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट आई हुई थीं. इसी पार्टी में तीन बच्चियों की हत्या कर दी गई. बच्चियों की हत्या का आरोप जिस शख्स पर लगाया गया, उसे मुस्लिम बताया गया. इसी के बाद से इंग्लैंड में अचानक हिंसा भड़क उठी है. 

एक्सल मुगनवा रुदाकुबाना के रूप में हुई आरोपी की पहचान 
हालांकि, बाद में पुलिस की ओर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी की पहचान एक्सल मुगनवा रुदाकुबाना के रूप में की है. हत्या के बाद सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैला दी गई कि पार्टी में बच्चियों की हत्या करने वाला शख्स कट्टरपंथी इस्लामवादी प्रवासी है. 

हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए लोग 
इसी के बाद बुधवार 31 जुलाई को लंदन में हजारों की संख्या में लोग पीएम आवास के सामने इकट्ठा हुए और 'हमारे बच्चों को बचाओ’, ‘हमें अपना देश वापस चाहिए’ और 'प्रवासी को रोको' जैसे नारे लगाने लगे. बता दें कि इंग्लैंड के जिन शहरों में हिंसा फैली है, उनमें लिवरपूल, हल, ब्रिस्टल, लीड्स, ब्लैकपूल, बेलफास्ट, स्टोक-ऑन-ट्रेंट, नॉटिंघम और मैनचेस्टर आदि का नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः Bangladesh: बांग्लादेश में उग्र हुए छात्र, 14 पुलिसकर्मी, 6 नेता समेत 92 की मौत, भारत ने जारी की ये एडवाइजरी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

Trending news

;