Cannes 2025 में 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' का प्रीमियर 14 मई को होगा.इसे लेकर अली फजल ने टॉम क्रूज के साथ फोटो शेयर की और उन्हें बधाई दी.
Trending Photos
Ali Fazal Tom Cruise: अली फजल ने हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की.जिसमें उन्होंने टॉम क्रूज को अपकमिंग फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल'के लिए मजेदार अंदाज में विशेज दी.
अली फजल का टॉम क्रूज के लिए पोस्ट
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अली फजल ने न केवल उन्हें बधाई दी, बल्कि थैंक्यू भी कहा.उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'शुभकामनाएं टॉम क्रूज! आपको इसकी जरूरत नहीं, लेकिन मैं आपको विशेज भेज रहा हूं. मैं आपको थिएटर्स को जिंदा रखने के लिए धन्यवाद देता हूं और उम्मीद करता हूं कि आगे भी ऐसा ही करेंगे. फिल्में बनाते रहेंगे और कहानियां सुनाते रहेंगे, क्योंकि यही सब कुछ है.'
हम एक-दूसरे को...
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं यह दुनिया भर के सभी इंडस्ट्री के लिए कहता हूं,जो अपने प्रयासों से कुछ नया कर रहे हैं और कला को आगे बढ़ा रहे हैं. इसी के माध्यम से हम एक-दूसरे को किसी न किसी तरह से बचाए रखते हैं.'
14 मई को कांस में होगा प्रीमियर
'मिशन इम्पॉसिबल'का जिक्र करते हुए उन्होंने आगे लिखा, 'हम तब टूटते हैं जब हम विनम्रता में नहीं बल्कि दासता में झुकते हैं और इसीलिए मिशन इम्पॉसिबल फिट बैठता है.''मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' का प्रीमियर 14 मई को कान्स में होगा. यह फिल्म भारत में 17 मई को हिंदी के साथ ही अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी. पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काईडांस ने टॉम क्रूज प्रोडक्शन की फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' प्रस्तुत की है, जिसका निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है.
सबसे सफल फिल्म
एक्शन फिल्म में टॉम क्रूज के साथ हन्नाह वाडिंग हैम, कैटी ओ' ब्रायन, जेनेट मैकटीर, लुसी तुलुगरजुक और ट्रैमेल टिलमैन शामिल हैं. कहानी ठीक वहीं से शुरू होती है, जहां 2023 में 'मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग पार्ट वन' खत्म हुई थी. टॉम क्रूज अपने किरदार एथन हंट के रूप में वापस लौट रहे हैं, उनके साथ जाने-पहचाने चेहरे हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, हेनरी चेर्नी और एंजेला बैसेट भी अहम रोल में हैं.
इनपुुट- एजेंसी