हाल ही में करण जौहर ने फिल्म 'सैयारा' का रिव्यू किया और अहान पांडे-अनीत पड्डा की जमकर तारीफ की. इस बीच एक यूजर ने ट्रोल करने की कोशिश की, तो प्रोड्यूसर ने उसे करारा जवाब दिया.
Trending Photos
मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक जबरदस्त कमाई की है. फिल्म से डेब्यू करने वाले अहान पांडे और अनीता पड्डा की एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है. इस फिल्म को फैंस के साथ-साथ समीक्षकों को भी खूब इंप्रेस कर रही है. इस बात का सबूत फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साफ दे रहा है. वहीं, हाल ही में करण जौहर ने भी अहान पांडे, अनीत पड्डा स्टारर फिल्म और मोहित सूरी की पूरी टीम की सराहना करते हुए एक लंबा पोस्ट शेयर किया. अब करण जौहर ने एक ट्रोल को करारा जवाब दिया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
करण जौहर ने दिया जवाब
सोशल मीडिया पर ट्रोलर ने कमेंट करते हुए करण जौहर को ‘नेपो किड का दाईजान’ बता दिया. इसके जवाब में फिल्ममेकर ने भी उस ट्रोल को मुंहतोड़ जवाब दिया. साथ ही यूजर ने करण पर यह कहते हुए निशाना साधा कि वह सिर्फ इंडस्ट्री बैकग्राउंड वाले स्टार किड्स का सपोर्ट करते हैं. करण जौहर के पोस्ट पर ट्रोल ने लिखा, ‘आ गया नेपो किड का दाईजान’. करण जौहर ने ट्रोल को करारा जवाब देते हुए लिखा, ‘चुप कर. घर बैठे-बैठे नेगेटिविटी मत पाल. दो बच्चों का काम देख और खुद कुछ काम कर.’ करण का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
करण जौहर ने की मोहित सूरी की तारीफ
दरअसल, करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर सैयारा का रिव्यू करते हुए लिखा, ‘आंखों से आंसू बह रहे थे, लेकिन दिल में बेहद खुशी का एहसास था. खुशी इस बात की कि एक लव स्टोरी ने सिल्वर स्क्रीन पर जीत हासिल की है और पूरे देश को फिर से प्यार में डुबो दिया है. सबसे ज्यादा गर्व इस बात का है कि मेरे अल्मा मेटर वाईआरएफ ने प्यार को फिर से वापस ला दिया. फिल्मों में वापसी, हमारी इंडस्ट्री में वापसी. आदित्य चोपड़ा मैं आपसे प्यार करता हूं और गर्व से कह सकता हूं कि मैं जिंदगी भर यश राज फिल्म्स का स्टूडेंट रहूंगा.'