Jaat Starcast Fees: सनी देओल की फीस सुन चकरा जाएगा दिमाग, राम्या कृष्णन के खाते में बस आए इतने लाख
Advertisement
trendingNow12721753

Jaat Starcast Fees: सनी देओल की फीस सुन चकरा जाएगा दिमाग, राम्या कृष्णन के खाते में बस आए इतने लाख

Sunny Deol Fees For Jaat: गोपीचंद मलिनेनी की फिल्म 'जाट' 100 करोड़ के बजट बनी है. ऐसे में आप ये जानने के लिए जरूर बेताब होंगे कि आखिर सनी देओल समेत बाकी स्टारकास्ट ने कितनी फीस ली है? 

'जाट' के लिए कलाकारों ने ली मुंहमांगी फीस?
'जाट' के लिए कलाकारों ने ली मुंहमांगी फीस?

Jaat Cast Fees: सनी देओल की फिल्म 'जाट' को लेकर इस वक्त खूब बज बना हुआ है. एक ओर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे 100 करोड़ी होने की तैयारी में जुट चुकी है. वहीं दूसरी ओर इस पर विवाद भी जमकर हो रहे हैं. दरअसल एक विवादित सीन के लिए सनी देओल और रणदीप हुड्डा के खिलाफ जालंधर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हुई है. वहीं कुछ लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि आखिर गोपीचंद मलिनेनी की इस फिल्म की स्टारकास्ट को फीस कितनी दी गई है? क्या सनी देओल ने मुंहमांगी फीस ली है? मेकर्स ने सबसे कम फीस किस कलाकार को दी है? चलिए जानते हैं इन सारे सवालों के जवाब...

'जाट' स्टारकास्ट की फीस 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'जाट' का कुल बजट 100 करोड़ के आसपास है. फिल्म में अहम रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सैयारी खेर को फीस के तौर पर 1 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं फिल्म में सोमुलू का किरदार निभाने वाले एक्टर विनीत कुमार सिंह ने 1 से 2 करोड़ फीस के तौर पर लिए है. विनीत का रोल ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन कम स्क्रीन स्पेस में ही उन्होंने अपनी अदाकारी से जबरदस्त छाप छोड़ी है. रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल की इस फिल्म में अहम रोल निभाने वाली राम्या कृष्णन की फीस 70 लाख रुपये हैं. वहीं साउथ फिल्मों में दिखने वाले एक्टर जगपति बाबू को 'जाट' के लिए 1 करोड़ फीस के रुप में मिले हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

Jaat Movie Collection Day 8: 100 करोड़ की दहलीज पर कदम रखने वाला है 'जाट', 7 समंदर पार बजा सनी देओल का डंका

इतनी है सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फीस 
सनी देओल की एक्शन ड्रामा 'जाट' के लिए रणदीप हुड्डा ने अच्छी खासी फीस ली है. फिल्म में रणदीप ने राणातुंगा का रोल निभाया है. इस रोल के जरिए रणदीप लोगों का दिल जीत रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रणदीप ने इस फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ के बीच फीस ली है. बात करें सनी देओल की तो यकीनन वह सबसे ज्यादा फीस लेंगे. आपको जानकर हैरानी होगी कि सनी देओल ने 'जाट' के लिए 50 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लिए हैं. अब बात की जाए 'जाट' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो 8 दिन में इसने वर्ल्डवाइड लेवल पर 76 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं डोमेस्टिक लेवल पर फिल्म ने 61.50 करोड़ का बिजनेस कर डाला है. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;