Bihar Politics: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(S.I.R) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर कहा- 'हम अपनी पार्टी में बैठकर चर्चा करेंगे और इस पर फैसला लेंगे. हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि इतने कम समय में आप S.I.R. कैसे कर पाएंगे, आप उन लोगों का जन्म प्रमाण पत्र क्यों मांग रहे हैं. जिन्होंने अपना पता बदल लिया है, जो अब कहीं और चले गए हैं. बिहार में कुछ नहीं हुआ, रोजगार नहीं है, इसलिए वे लोग मजबूरी में बाहर गए. हमने ये सारी समस्याएं चुनाव आयोग के सामने रखी हैं. अगर जल्दबाजी में 15-20% लोगों के भी नाम छूट गए तो ये नागरिकता का मामला बन जाएगा. इसलिए हम कहते हैं कि हम S.I.R. के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन समय तो दीजिए. देखें वीडियो.