नई दिल्ली रेलवे जंक्शन पर बीती रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. मृतकों में अधिकांश बिहार के रहने वाले हैं. जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि देश में होने वाली ऐसी घटनाओं में बिहार के लोगों की संख्या अधिक होती है. उन्होंने बिहार सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को घोषित दो लाख रुपये की सहायता राशि पर भी सवाल उठाया. प्रशांत किशोर ने इसे बिहारियों की जान की 'कीमत' बताकर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए. बिहार सरकार ने घटना की जांच की मांग की है और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.