Gandak River Erosion Bettiah: बिहार के बेतिया में गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से भीषण कटाव हो रहा है. मामला योगापट्टी के मंगलपुर गांव का है, जहां किसानों के खेती योग्य भूमि का भीषण कटाव हो रहा है. किसान प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. पिछले साल कटावरोधी कार्य आधा-अधूरा हुआ था. ग्रामीण उसे पूरा करने की मांग कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि दर्जनों एकड़ खेत अभी तक गंडक नदी में समाहित हो चुके हैं. जलस्तर बढ़ने से कटाव शुरू हुआ है. अभी बरसात बाकी है समय रहते अगर कारगर कदम नहीं उठाया गया तो सैकड़ों एकड़ जमीन गंडक नदी में समाहित हो जाएंगी. बरसात पूर्व गंडक नदी का रौद्र रूप देख किसानों में डर और भय का माहौल है. देखें वीडियो.