Nag Nagin Ka Joda Video: खूंटी में सांपों की अठखेलियां तमाड़ में लोगों को मन लुभा रहा है. राजा बगान में सांपों के द्वारा अठखेलियों को देख लोग काफी मोहित हुए. लोगों ने विडियो बनाया. लोग फिल्मों में ये सब देखें तो हैं पर हकीकत देख लोग ताजुब कर रहे हैं. इसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. जहां आपस में लिपटे सर्प जोड़ी बेखबर प्रेमालाप में विभोर हो गये. जिन्हें देखने के लिए आसपास के लोग राजा घर के पास बाड़ी में पहुंचे और घंटों तक इसका आनन्द लिया. इस दौरान लोगों ने चर्चा करते रहे कि नागिन पिक्चर में देखें थे और फिर आज ऐसा देखने को मिला.
रिपोर्ट: ब्रजेश कुमार