बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर आजकल राजनीतिक गलियारों में कई तरह की प्रतिक्रियां आ रही है. नीतीश कुमार के यू-टर्न के बाद कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. पूर्णिया में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की जनता के मुख्यमंत्री जरा से दबाव में बिखर जाते हैं. इस दौरान उन्होंने चुटकुले सुनाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसा.