Operation Against Naxal: सुरक्षाबलों ने झारखंड के सारंडा और कोल्हान के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया. जवानों ने जंगल में छिपे नक्सलियों के 11 बंकर और 6 मोर्चों को भी ध्वस्त किया. इन बंकरों से भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की गई. नष्ट किए गए बंकरों का आकार 25 गुना 35 फीट, 20 गुना 25 फीट और 15 गुना 20 फीट का था, जिनमें नक्सली नेताओं के ठहरने की व्यवस्था थी. बंकरों से भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की गई.