Palamu News: पलामू जिले में शिक्षा विभाग की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. सदर प्रखंड के सिंदुरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्कूल में क्लास खत्म होने के बाद शिक्षक 9 वर्षीय मासूम बच्चे को स्कूल के कमरे में बंद करके चले गए. मासूम 6 घंटे तक बंद कमरे में रोता रहा. उसके रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने कमरे का ताला तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला. इस मामले में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है. इसके अलावा वेतन भी होल्ड कर दिया है.