Delhi BulldozerAction : दिल्ली के वजीरपुर इलाके में आज प्रशासन ने अवैध झुग्गियों पर कार्रवाई की. रेलवे लाइन के पास बनी इन झुग्गियों को तोडा गया, जहां हजारों लोग कई वर्षों से रह रहे थे. प्रशासन का कहना है कि ये अतिक्रमण था, लेकिन इस कार्रवाई से हजारों गरीबों की छत छिन गई है. इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस कार्रवाई की आलोचना की और कहा कि सरकार गरीबों को उजाड़ने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार लोगों को मकान नहीं देती, तो बड़ा आंदोलन होगा. सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाया कि बिना कोई व्यवस्था के झुग्गियों को तोड़ना अमानवीय है, जिससे प्रभावित लोग सड़क पर आ गए हैं और उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.