Haryana Crime: यमुनानगर दुर्गा गार्डन कॉलोनी में चार युवकों ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी. इसमें 28 वर्षीय अमित उर्फ बाबू और उसकी मां मीना घायल हो गई, फायरिंग की पूरी वारदात गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सूचना मिलते ही सेक्टर 17 थाना पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है. पीड़ित परिजनों से बातचीत कर बयान दर्ज किए हैं.