Delhi Water Crisis : दिल्ली में एक ओर भीषण गर्मी पड़ रही है. तो दूसरी ओर राजधानी के जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र स्थित महावीर एंक्लेव पार्ट-2 के लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं. यहां की महिलाएं बेहद आक्रोशित हैं. क्योंकि जल बोर्ड की सप्लाई से जो पानी घरों में आता है. वह सीवर युक्त गंदा पानी होता है. जो पीने लायक नहीं है. टैंकर से आने वाला पानी भी अब राजनीति की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है. पहले यह टैंकर सप्ताह में दो बार आता था. लेकिन अब बार-बार अनुरोध करने के बावजूद 15 से 20 दिन में केवल एक बार ही पानी का टैंकर पहुंचता है. इससे लोगों को पर्याप्त पानी तक नहीं मिल पाता. जबकि चुनावों से पहले बीजेपी सरकार ने यह वादा किया था कि क्षेत्र में लोगों को भरपूर पानी उपलब्ध कराया जाएगा. लेकिन आज जनकपुरी विधानसभा के लोग पानी के लिए बेहाल हैं.