Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी. लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो गया था. लेकिन आज मंगलवार शाम मौसम ने करवट ली और आसमान में काले बादल छा गए. इसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई. इस बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. वीडियो आप देख रहे हैं. कि ओखला औद्योगिक क्षेत्र का है. जहां झमाझम बारिश हो रही है और बारिश के साथ तेज़ हवाएँ भी चल रही हैं.