Bulldozer Action: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने सोमवार को लोनी क्षेत्र के जोन-8 में नौ अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई की. यह कार्रवाई जीडीए के उपाध्यक्ष के निर्देश पर उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 14 और 15 के तहत की गई. जीडीए की प्रवर्तन टीम ने ग्राम सबलूगढ़ी में तीन पुरानी और दो नई कॉलोनियों, ग्राम निठौरा में दो पुरानी कॉलोनियों और चिरोड़ी रोड स्थित दो कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया. इस दौरान करीब 70 से 80 प्लॉटों की चारदीवारी गिरा दी गई. कार्रवाई के समय स्थानीय विकासकर्ताओं और भू-मालिकों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में जीडीए ने स्थिति को संभालते हुए कार्रवाई पूरी की. अधिकारियों ने चेतावनी दी कि बिना अनुमति के बनाए गए किसी भी निर्माण को नहीं छोड़ा जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी.