Ghaziabad News : गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र स्थित मीडिया मजेस्टिक टावर की लिफ्ट में आज एक बच्चा फस गया. जैसे ही इसकी जानकारी सोसाइटी के मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारियों को मिली उन्होंने तुरंत लिफ्ट का दरवाज़ा खोलकर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला वही इस घटना में न तो लिफ्ट में कोई खराबी थी. न ही मेंटेनेंस में कोई कमी और न ही किसी की कोई लापरवाही घटना के सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट हुआ कि बच्चा खुद ही शरारत कर रहा था. वीडियो में दिखा कि बच्चा लिफ्ट में चढ़ता है और अपने फ्लोर के साथ-साथ अन्य फ्लोर के भी बटन दबा देता है. जैसे ही लिफ्ट चलना शुरू होती है. कुछ देर बाद बच्चा लिफ्ट का दरवाज़ा अंदर से ज़बरदस्ती खोलने की कोशिश करता है. जिससे लिफ्ट रुक जाती है. इसके बाद बच्चा दरवाज़ा दोबारा बंद कर देता है. लेकिन लिफ्ट वहीं अटक जाती है और आगे नहीं बढ़ती. वही लिफ्ट में फसे बच्चे को डर लगने लगता है और वह रोते हुए मदद की गुहार लगाने लगता है. इसी दौरान वह लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे की ओर देखकर सहायता की अपील करता है. सीसीटीवी मॉनिटर कर रहे मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारियों ने जब बच्चे को फसा हुआ देखा. तो तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे सकुशल लिफ्ट से बाहर निकाल लिया.