Ghaziabad News: गाजियाबाद कोर्ट में आज लिफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे लिफ्ट अचानक फंस गई. लिफ्ट में करीब आधा दर्जन लोग, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, अंदर ही फंसे रह गए. घटना के बाद वहां मौजूद वकीलों ने तुरंत मदद करते हुए लिफ्ट का दरवाजा खोलकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार, इससे पहले भी कोर्ट परिसर में लिफ्ट खराब होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लापरवाही को लेकर कोर्ट प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.