Ghaziabad Accident: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हिंडन नदी के पुल पर मेरठ की ओर जा रहे एक पिकअप और दो अन्य वाहनों की टक्कर के बाद अचानक भीषण आग लग गई. वीडियो में हादसे के बाद वाहनों से भीषण आग की लपटें उठती देखी जा सकती हैं. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आनन-फानन में हौज पाइप फैलाकर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया. पिकअप में बड़ी मात्रा में रबर की सीटें भरी हुई थीं, जिससे आग और तेजी से फैलने का खतरा था. हालाकि फायर विभाग के समय पर तत्परता से बड़ी दुर्घटना टल गई, और राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.