Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र की केंद्रीय विहार सोसायटी में बिना स्टीकर गाड़ी रोकने को लेकर जमकर मारपीट हो गई. सिक्योरिटी गार्ड और रेज़िडेंट के बीच हुई. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. निवासी बिना स्टीकर की गाड़ी सोसायटी के अंदर ले जाने की कोशिश कर रहा था. गार्ड के मना करने पर दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई. इस घटना में निवासी को काफी चोटें आई हैं. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.