Haryana Board 12th Result : 3 मई 2025 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार ने आज यहां एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम आज घोषित किया जा रहा है. परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 85.66 प्रतिशत तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 63.21 प्रतिशत रहा है. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी.