Haryana Fire Video: फतेहाबाद के टोहाना क्षेत्र के गांवों में आग ने जमकर तांडव मचाया. धूं-धूं कर किसानों की मेहनत जलकर राख हो गई. आग के कारण करीब 12 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह से जल गई. जबकि लगभग 150 एकड़ में फसली अवशेष (भूसा) जलकर नष्ट हो गया. तेज़ हवा के कारण आग तेजी से खेतों में फैल गई. जिससे आसपास के गांवों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.