Charkhi Dadri news: भारतीय वायुसेना के वीर सैनिक नवीन श्योराण की शहादत से एक बार फिर यह साबित हुआ कि भारतीय सैनिक अपनी जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा करते हैं. लेह-लद्दाख में देश की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. नदी पार करते समय पैर फिसलने से यह हादसा हुआ. और 24 घंटे बाद उनका शव बरामद हुआ. नवीन श्योराण 2020 से देश की सेवा कर रहे थे और अगस्त में उनका तबादला दिल्ली होने वाला था. चरखी दादरी जिले के ककड़ौली हुक्मी गांव में शोक की लहर है.