Panchkula Murder cese : पंचकूला के अमरावती मॉल के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं. थी जिसका सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि एक सफेद कार में आए दो हमलावरों ने सोनू नौलटा और प्रिंस राणा पर गोलियां चला दीं. गोली लगने के बाद सोनू ने अपनी काली स्कॉर्पियो बैक गियर में चलाई. जो एक घर के गेट से टकरा गई. उसके साथ मौजूद युवतियों ने घायल सोनू को गाड़ी से बाहर निकाला इस हमले में सोनू की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायल प्रिंस को PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया. जहां उसकी हालत स्थिर है.