Haryana News: कैथल के भगत सिंह चौक पर देर रात नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. दुकानों के आगे बनाए गए 8 से 10 फीट लंबे चबूतरे तोड़े गए, जिससे दुकानदारों में गुस्सा फैल गया. अगले दिन उन्होंने प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दी। मौके पर पहुंचे कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने सरकार पर निशाना साधते हुए इसे 'सबका साथ, सबका सत्यानाश' वाली सरकार कहा, और सीएम नायब सैनी को 'हंसी-मजाक का सीएम' बताया और आरोप लगाया कि कार्रवाई बिना नोटिस के की गई, जिसे उन्होंने अन्यायपूर्ण कहा. सुरजेवाला ने नुकसान की भरपाई की मांग की और कहा कि यह सरकार पहले तोड़ती है और बाद में आश्वासन देती है. नगर परिषद के अनुसार, रात में कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि दिन में वहां भारी ट्रैफिक रहता है. इस पूरे मामले ने शहर में राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है और दुकानदारों में असंतोष बढ़ गया है.