Haryana news: रोहतक जिले के महम थाना इलाके के नेशनल हाईवे नंबर-9 पर एक ढाबा पर देर रात दर्दनाक हादसा हो गया रात करीब तीन बजे एक खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई. जिसमें अंदर सो रहे चालक की जलकर मौत हो गई ट्रक पंजाब से दिल्ली की ओर जा रहा था. सफर के दौरान उसने महम के पास एक ढाबे पर ट्रक खड़ा कर आराम कर रहे थे. तभी आग लग गई आग लगने के बाद ढाबा मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन तब तक कुलदीप की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है. और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.