Haryana News: कैथल जिले के गांव मोहना के रहने वाले कुलदीप सिंह ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि एजेंटों के चंगुल से उसके बेटे को बचा लिया जाए. उसने पुलिस को बताया कि उन्होंने अक्टूबर 2024 में अपने बेटे को अमेरिका भेजने के लिए कुछ एजेंटों से संपर्क किया था. एजेंटों ने भरोसा दिलाया था कि वे युवराज को कानूनी तरीके से अमेरिका पहुंचा देंगे. 41 लाख रुपये की डील हुई थी, जिसमें तय हुआ था कि पैसे तभी दिए जाएंगे जब बच्चा अमेरिका सुरक्षित पहुंच जाएगा। आरोप है इसके बाद एजेंट ने उसके बेटे को किडनैप कर लिया और अब बार-बार फिरौती मांग रहे हैं. किडनैपर ने अगवा युवकों को यातना देने का एक वीडियो भी शेयर किया है. डीएसपी गुरविंदर सिंह ने बताया कि परिजनों ने थाना पुंडरी में शिकायत दर्ज कराई है.