PM Haryana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हरियाणा दौरे पर थे. इस दौरान वह अपने एक ऐसे फैन से मिले, जो पिछले 14 साल से जूते नहीं पहन रहे थे. दरअसल कैथल के रामपाल कश्यप ने 14 वर्ष पहले कसम खाई थी कि नरेंद्र मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक वह जूते नहीं पहनेगा. आज 14 इंतजार उस समय ख़त्म हो गया, जब पीएम रामपाल से मिले. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने हाथ से उसे जूते पहनाए। हालांकि पीएम ने कहा, आज मैं जूते पहना हूं पर दोबारा ऐसा न करना.