Noida News : नोएडा सेक्टर-53 स्थित कंचनजंगा मार्केट के पीछे सेंट्रल पार्क में 7 वर्षीय बच्ची की उंगलियां खेलते समय बेंच में लगी मेटल शीट के छेद में फंस गईं. खेल-खेल में बच्ची ने अपनी उंगलियां मेटल शीट के छेद में डाल दीं. जो दबाव के कारण अंदर फंस गईं. लोगों ने उंगलियां निकालने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे. लोगों की नाकाम कोशिशों के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. फायर ब्रिगेड ने आयरन वर्क विशेषज्ञों और आधुनिक रेस्क्यू टूल्स की मदद से मेटल शीट को काटा. लगातार 6 घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची की उंगलियां सुरक्षित बाहर निकाल ली गईं. प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को सकुशल घर भेज दिया गया.