Bulldozer Action : नोएडा के सफीपुर गांव के डूब क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई . जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया. इस कार्रवाई के दौरान नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे. अवैध कब्जे से चालीस हजार वर्गमीटर जमीन कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 6 करोड़ रुपए बताई जा रही है. यह अभियान अवैध निर्माणों पर सख्ती और जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए चलाया गया.