Noida Hit & Run : नोएडा के फेज वन थानाक्षेत्र में सेक्टर 16 स्थित कार मार्केट में थार सवार कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद फरार हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी कार चालक पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दो टीम बनाई हैं. डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि मोरना गांव निवासी सचिन ने कुछ दिन पहले ही दिल्ली निवासी व्यक्ति से पुरानी थार खरीदी थी. थार अभी सचिन के नाम पर ट्रांसफर नहीं हुई थी. मंगलवार को सचिन थार में स्पीकर लगवाने के लिए कार मार्केट आया था. यहां पर स्थानीय लोगों से उसकी कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई. दूसरे पक्ष के लोग जब भारी संख्या में मौके पर जमा होने लगे तो सचिन थार लेकर भाग निकला.