Pawan Khera Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे और वहां कबाड़ माने गए एफ-35 लड़ाकू विमानों की खरीद पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. पार्टी के नेता पवन खेड़ा ने कहा, पीएम बिन बुलाए अमेरिका गए थे. वहां जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पारस्परिक शुल्क लगाने की बात कही तो पीएम बस मुस्कुरा रहे थे. ट्रंप उस समय भारत का अपमान कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिस लड़ाकू विमान को एलन मस्क ने कबाड़ कहा, उसे भारत पर थोपा जा रहा है. उन्होंने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि हमने देश को अस्थिर करने के लिए अमेरिका से पैसा लिया.