Narendra Modi Playing with Cubs: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सौराष्ट्र की यात्रा पर पहुंचे. उन्होंने जामनगर स्थित वनतारा जू का उद्घाटन किया. वनतारा एक वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र है, जिसे अनंत अंबानी ने स्थापित किया है. यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री का एक खास अंदाज देखने को मिला. उन्होंने शेर के शावकों के साथ समय बिताया. उन्होंने शावक को बोतल से दूध पिलाया. उन्होंने बब्बर शेर के साथ फोटो खिंचाईं.