Meghalaya Honeymoon murder case: इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में गिरफ्तार सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा का मामला देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. हनीमून पर पति-पत्नी और मर्डर की ऐसी कहानियों की भरमार हैं, जो रोंगटे खड़े कर देती हैं.
Trending Photos
Raja Raghuvanshi Honeymoon murder case: इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में गिरफ्तार पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह का मामला देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. हनीमून पर पति-पत्नी और मर्डर की ऐसी कहानियों की भरमार है, जो रोंगटे खड़े कर देती हैं. इंदौर की सोनम राजवंशी ने शादी के नौ दिन बाद हनीमून पर अपने पति राजा राजवंशी का जिस बेरहमी से अपने प्रेमी के हाथों कत्ल करवाया, वो कांड अभी भी चर्चा में है. इससे पहले मेरठ की मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के हाथों पति सौरभ को काट डाला था और फिर उसे नीले ड्रम में सीमेंट से चुनवा दिया था. ऐसा ही कांड केरल के खूबसूरत पर्यटक स्थल मुनार में हुआ था.
पम्मल इलाके का अनंतरामन शादी के नौ दिन बाद पत्नी विद्यालक्ष्मी को लेकर हनीमून पर गया था. दोनों ने चेन्नई से त्रिशूर के लिए ट्रेन पकड़ी थी. फिर गुरुवायूर मंदिर में प्रार्थना की. सोनम-राजा राजवंशी ने भी इसी तरह मेघालय के शिलांग पहुंचने से पहले गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर में पूजा अर्चना की थी. दोनों फिर टैक्सी पकड़कर मुनार पहुंचे और शानदार रिसॉर्ट में ठहरे.
मशहूर कुंडला डैम पहुंचे
अगले दिन वो मशहूर टूरिस्ट स्पॉट कुंडला डैम पहुंचे, जहां विद्यालक्ष्मी पति अनंत को सुनसान इलाके में ले गई. फिर अचानक चीखते हुए सड़क पर आई और उसने टैक्सी ड्राइवर को बताया कि दो लोगों ने उसके पति को मार डाला है और ज्वेलरी-कैश लेकर फरार हो गए हैं. ड्राइवर ने तुरंत ही पुलिस को कॉल की.
घबड़ाहट से हुआ शक
उसी वक्त डैम के पास से दो युवक आनंद और अंबुराज कुंडला डैम से होटल अराफा के लिए ऑटो रिक्शा से निकले थे. वो बेहद नर्वस नजर आ रहे थे. उन्होंने ऑटोरिक्शा चालक से कहा कि वो जल्द से जल्द मुनार से बाहर निकलना चाहते हैं. लेकिन होटल पहुंचते ही रिक्शाचालक ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस उन दोनों युवकों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाई, वहां विद्यालक्ष्मी पहले से मौजूद थी, जो अपने पति की हत्या की रिपोर्ट लिखाने आई थी. उसे अंदाजा नहीं था कि जिन हत्यारों के जरिये उसने पति को मरवाया है, वो उसके सामने आ जाएंगे.
सीक्रेट लव अफेयर और मर्डर प्लान
फिर कुछ देर में सीक्रेट लव अफेयर, हनीमून और मर्डर प्लान की पूरी कहानी सामने आ गई. दरअसल, विद्यालक्ष्मी ने अपने प्रेमी आनंद के जरिये ही पति को मरवाया था. युवकों के होटल रूम से पुलिस को चेन्नई से मुनार का पूरा रूट प्लान मिला. विद्यालक्ष्मी ने ही उसे ये रूट प्लान दिया था ताकि वो पीछा कर उनके पास आ सकें. जांच में पता चला कि आनंद और विद्यालक्ष्मी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और चेन्नई में स्कूल के दिनों से वो एक दूसरे को जानते थे. लेकिन आनंद गरीब था और उसकी जाति भी विद्यालक्ष्मी से अलग थी. इसलिए उसने अनंतरामन से शादी को रजामंदी दी, ताकि उसे बाद में रास्ते से हटाया जा सके.
चालाकी काम न आई
विद्यालक्ष्मी बेहद चालाक थी और अपने पति के मोबाइल से ही हनीमून के दौरान प्रेमी आनंद के संपर्क में थी. आनंद और अंबुराज उसी ट्रेन में सवार होकर मुनार पहुंचे थे, जहां वो शादीशुदा जोड़ा भी मौजूद था. गुरुवायूर मंदिर में भी दोनों पीछा कर रहे थे. लेकिन रिसॉर्ट में कमरा न मिलने से वो पास के अराफा होटल में रुके. फिर कुंडला डैम में मौका मिलते ही दोनों ने अनंतरामन का गला घोंट दिया.
अलग-अलग कहानी सुनाई
फिर प्लान के अनुसार, विद्यालक्ष्मी ने शोर मचाया और ड्राइवर को अलर्ट किया. उसने अनंतरामन के भाई को अलग कहानी बताई कि टैक्सी ड्राइवर ने उसके पति को मारा है. तीनों आरोपियों के कपड़ों से भी पुलिस को खून के धब्बे मिले. आनंद ने एक और गलती की. कुंडला डैम पहुंचने पर जब विद्यालक्ष्मी के फोन से संपर्क नहीं हो सका तो उसने ऑटोरिक्शा ड्राइवर के फोन का भी इस्तेमाल किया, ये सब उनकी गले की फांस बन गया. इस चर्चित मामले में दोनों को दोहरी उम्रकैद की सजा कोर्ट ने सुनाई. तीसरे आरोपी को 20 साल की सजा हुई.