पुलिस ने लोगों को रूल्स सिखाने का निकाला 'सैयारा' फॉर्मूला, प्यार की गाड़ी में ना लगे ब्रेक तो देखें ये मजेदार वीडियो
Advertisement
trendingNow12852466

पुलिस ने लोगों को रूल्स सिखाने का निकाला 'सैयारा' फॉर्मूला, प्यार की गाड़ी में ना लगे ब्रेक तो देखें ये मजेदार वीडियो

 UP Police Saiyara helmet video: फिल्म 'Saiyaara' के डायलॉग्स का इस्तेमाल करते हुए यूपी पुलिस ने सड़क सुरक्षा और साइबर क्राइम को लेकर युवाओं को फिल्मी अंदाज में जागरूक करने की अनोखी पहल की है.

पुलिस ने लोगों को रूल्स सिखाने का निकाला 'सैयारा' फॉर्मूला, प्यार की गाड़ी में ना लगे ब्रेक तो देखें ये मजेदार वीडियो

UP Police X Viral Post: 18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म 'सैयारा' इन दिनों खूब चर्चा में है. नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म ने सोशल मीडिया से लेकर सिनेमा तक लोगों का दिल जीत लिया है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक फिल्म ने सिर्फ दर्शकों को नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस को भी खासा प्रभावित किया है.

दरअसल यूपी पुलिस ने 23 जुलाई को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म 'सैयारा' का एक क्लिप शेयर किया. इस क्लिप के जरिए उन्होंने बाइक सवारों को सड़क सुरक्षा को लेकर सावधान किया है. पुलिस ने कैप्शन में लिखा, “हेलमेट पहनिए, सैयारा को भी पहनाइए, वरना रोमांस से पहले ही रोडमैप बदल सकता है. मोहब्बत में सेफ्टी जरूरी है.”

 

 UP पुलिस पर भी चढ़ा 'सैयारा' का खुमार

वीडियो में फिल्म का एक सीन दिखाया गया है, जिसमें अहान पांडे अनीत पड्डा का हाथ पकड़कर कहते हैं, “अभी कुछ पल बाकी हैं मेरे पास.” इसी सीन पर एक मैसेज लिखा आता है कि “जब सैयारा बिना हेलमेट के साथ जाने को कहे, तो उन कुछ पलों को लंबा बनाने के लिए हेलमेट जरूर पहनिए.” क्लिप के आखिर में एक और लाइन दिखाई देती है, “अकेले हों या सैयारा के साथ, हेलमेट जरूर लगाइए.”

 

दिल दें, OTP नहीं 

इससे पहले भी उत्तर प्रदेश पुलिस ने फिल्म सैयारा के अंदाज में एक मजेदार लेकिन जरूरी साइबर क्राइम चेतावनी दी थी. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि “सैयारा से स्कैम ना हो जाये यारा. सैयारा देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं, लेकिन असली बेहोशी तब होगी, जब 'I love you' के बाद 'OTP भेजो प्लीज' आएगा और अकाउंट का बैलेंस 0 रुपये दिखाएगा. दिल दें, OTP नहीं.”

दरअसल, यूपी पुलिस इन दिनों युवाओं को जागरूक करने के लिए पॉप संस्कृति और फिल्मों के लोकप्रिय संदर्भों का खूब इस्तेमाल कर रही है. इसका मकसद है कि जरूरी मैसेज आसान भाषा और दिलचस्प अंदाज में लोगों तक पहुंचे, खासकर युवाओं तक.

Trending news

;