सैयारा में इस तरह से हुई थी अनीत पड्डा की कास्टिंग, मेकर्स की थी ये खास डिमांड; अहान पांडे की वजह से एक्ट्रेस पर जताया भरोसा
Advertisement
trendingNow12850064

सैयारा में इस तरह से हुई थी अनीत पड्डा की कास्टिंग, मेकर्स की थी ये खास डिमांड; अहान पांडे की वजह से एक्ट्रेस पर जताया भरोसा

Mohit Suri Saiyaara Cast Details: साल 2025 में आई फिल्म 'सैयारा' रिलीज होने के बाद फैंस में इसका क्रेज बढ़ता जा ही रहा है. इस फिल्म में मोहित सूरी ने दो नए चेरों को लॉन्च किया है. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर ने फिल्म में लीड रोल के लिए अनीत पड्डा को कास्ट करने के पीछे की वजह बताई है.

 

सैयारा में इस तरह से हुई थी अनीत पड्डा की कास्टिंग, मेकर्स की थी ये खास डिमांड; अहान पांडे की वजह से एक्ट्रेस पर जताया भरोसा

Mohit Suri Saiyaara Cast Details:आशिकी 2', 'आवारापन', 'एक विलेन' और अन्य फिल्मों के लिए मशहूर निर्देशक मोहित सूरी इस वक्त लोगों के बीच अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसके बाद से फैंस में इसका क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. इस फिल्म के लीड रोल में दोनों ही नए चेहरे नजर आ रहे हैं. इसमें एक अनीत पड्डा और दूसरा अहान पांडे का है. पर्दे पर फैंस को दोनों की जोड़ी खूब पसंद आ रही है. हालांकि, अनीत पड्डा पहले भी फिल्मों में छोटे रोल में नजर आ चुकी हैं.

बता दें कि इससे पहले अनीत पड्डा काजोल के साथ फिल्म में दिख चुकी हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस बिग गर्ल्स डोंट क्राई में भी शामिल थी. लेकिन ‘सैयारा’ में वह लीड रोल में हैं. हाल ही में मोहित सूरी ने फिल्म रोल के लिए अनीत को चुने जाने को लेकर मोहित सूरी ने खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कि फिल्म की लीड रोल वानी बत्रा के रोल के लिए अनीत को ढूंढने में उन्हें 4-5 महीने का वक्त लग गया था. किरदार के लिए डायरेक्टर की मांग एक्ट्रेस की खोज को और मुश्किल बना रही थी.

अनीत पड्डा की कास्टिंग पर क्या बोले मोहित सूरी?

दरअसल, इस फिल्म के लिए मोहित सूरी एक ऐसे चेहरे की तलाश कर रहे थे, जिसकी उम्र 20 से 22 साल तक हो. साथ ही उनकी डिमांड थी कि एक्ट्रेस के चेहरे पर किसी भी तरह की सर्जरी न हो. ऐसे में उनकी इस मांग के साथ नया चेहरा ढूंढना काफी मुश्किल था. हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान मोहित सूरी ने कहा किरदार के लिए ये एक बड़ी जरूरत थी, जिसको लेकर मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह इतनी बड़ी जरूरत होगी. मोहित ने अनीत की एक्टिंग की भी तारीफ करते हुए कहा कि वो एक बेहतरीन अदाकारा हैं. साथ ही ऑडिशन का जिक्र करते हुए मोहित सूरी ने बताया कि अनीत के अलावा कई सारे लोगों ने इस रोल के लिए कोशिश की थी. लेकिन, अनीत में उन्हें कुछ अलग लगा था. अनीत ने फिल्म में एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाया है, जो कि गाना भी लिख सकती है. फिल्म में उनकी और अहान की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.

अहान की वजह से अनीत को मिला रोल?

फिल्म निर्माता ने यह भी बताया कि अनीत के साथ जब मुझसे मिली तो सब कुछ बहुत बुरा हो गया था, लेकिन उस दिन असल में अहान ही थे जो उस स्थिति को बचा रहे थे और जब हम उनसे मिले तो वह मेरे साथ थे.उन्होंने आगे कहा, 'अहान ने मेरा ध्यान भटकाने की कोशिश की.उन्होंने ही मुझसे कहा था, 'उसे एक और मौका दो.मैं कह रहा हूं कि वह अच्छी है, मैं कह रहा हूं कि वह अच्छी है, मैंने उसके साथ एक सीन किया है.'

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;