Sitamarhi Fire Video: बिहार के सीतामढ़ी में कोर्ट बाज़ार वार्ड नंबर 15 के ब्राह्मस्थान रियासी इलाके में एक साइकिल स्टोर्स के गोदाम में आग लग जाने से अफरा-तफरी का माहौल बन चुका था. आग इतनी भयावह थी कि आस-पड़ोस के लोग पूरी तरह भयभीत थे. वहीं सूचना के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि मुहल्ले में शादी का अवसर था, जिसमें बारात में आतिशबाजी की जा रही थी. इसी दौरान चिंगारी से शॉट लगी और साइकल का गोदाम पूरी तरह जल कर राख हो गया. देखें वीडियो.