Sanjay Jha News: जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पूरी दुनिया में 7 डेलिगेशन को भेज रहे हैं. मेरा डेलिगेशन आज जा रहा है. हम लोग जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर जाएंगे. डेलिगेशन का उद्देश्य यह है कि दशकों से हमारा देश आतंकवाद झेल रहा है और सिर्फ एक ही देश से आतंकवादी आते हैं. उस देश को आर्मी चलाती है. वही आतंकवाद को फंडिंग करते हैं, ट्रेनिंग देते हैं और बढ़ावा देते हैं. ऑपरेशन सिंदूर के जो वीडियो आए उससे प्रूव हो गया कि वहां किस तरह का ट्रेनिंग होता था. सिर्फ इंडिया में ही नहीं पूरी दुनिया में जो आतंकवाद होता है, उसका लिंक पाकिस्तान से निकल जाता है. पूरी दुनिया में ढूढने के बाद ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में मिला. अब टाइम आ गया कि इस तरह की एक्टिविटी को हम अंदर जाकर हिट करेंगे.