नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत को लेकर जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने घटना को बेहद दुखद बताया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बिहार के रेजिडेंट कमिश्नर से बातचीत की है. बिहार सरकार की टीम अस्पताल में मौजूद है और घायलों की हरसंभव मदद कर रही है. सरकार ने मृतकों के परिवारों को मुआवजे की घोषणा की है और फाइनल रिपोर्ट आने के बाद और जानकारी साझा की जाएगी. लालू यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय झा ने कहा कि यह आस्था और विश्वास से जुड़ा विषय है, और इस पर अनावश्यक बयानबाजी उचित नहीं है.