Saharsa Fire Video: बिहार के सहरसा में देर रात अचानक आधा दर्जन घरों में भीषण आग लग गई. घटना जिले के महिषी प्रखंड क्षेत्र के गरौल गांव वार्ड नंबर- 3 की है. जहां अचानक लगी भीषण आग ने एक के बाद एक तकरीबन आधे दर्जन से ज्यादा घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग का मंजर देखकर आस-पास के इलाकों में चीख-पुकार मच गई और वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. वहीं मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मसक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. हालांकि जबतक आग पर काबू पाया जाता तब तक कई परिवारों का आशियानों में रखा सामान जलकर राख हो चुका था. इस अगलगी की घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, आग कैसे लगी अभ तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है. देखे वीडियो.