जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जापान पहुंच चुका है. 22 मई को प्रतिनिधिमंडल ने जापान के माननीय विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से मुलाकात की. ताकेशी इवाया ने सबसे पहले पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की और घायलों के प्रति सहानुभूति जाहिर की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद को किसी भी रूप में उचित नहीं ठहराया जा सकता. इसके अलावा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और दुनिया के साथ जापान की एकजुटता व्यक्त की.