Chandan Mishra Murder: पटना के पारस अस्पताल के आईसीयू में हुई कुख्यात चंदन मिश्रा की हत्या के बाद परिजनों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया. उनका आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और मिलीभगत के कारण अपराधी आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. परिजनों ने अस्पताल के सभी सुरक्षा गार्डों की गिरफ्तारी की मांग की है. फिलहाल परिजन अस्पताल परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. पुलिस हालात को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है.