बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अचानक दिल्ली दौरे ने सियासी पारा चढ़ा दिया है. नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर भले ही अभी कुछ साफ न हुआ हो, लेकिन बिहार की राजनीति में इस दौरे ने एक नई बहस छेड़ दी है. विपक्ष और सहयोगी दल दोनों ही इस दौरे को अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं. बिहार में विपक्ष और सहयोगी दलों ने इस दौरे को लेकर तीखे बयान देने शुरू कर दिए हैं.