Chandan Mishra Murder: पटना में मर्डर का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को सुबह सुबह शास्त्रीनगर थानाक्षेत्र के पारस अस्पताल में घुसकर एक कैदी को गोलियों से भून दिया. कैदी का नाम चंदन मिश्रा बताया जा रहा है, जो खुद एक हिस्ट्रीशीटर है और वह बेउर जेल से पैरोल पर छुटकर बाहर आया था. एक दिन यानी शुक्रवार को ही उसकी पैरोल खत्म हो रही थी. पटना के आईजी जितेंद्र राणा का कहना है कि यह एक तरह से गैंगवार है. कितनी गोलियां मारी गईं, इस सवाल के जवाब में आईजी पटना बोले कि डॉक्टर ही बताएंगे कि कितनी गोलियां कैदी को लगी हैं. चंदन मिश्रा बक्सर जिले का रहने वाला था.