लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना पर रविशंकर प्रसाद और हरि साहनी ने बयान दिया है. पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमें कोई संदेह नहीं है. इंडिया अलायन्स को कहा कि वह विनम्रता से हार स्वीकार करें. वहीं बिहार सरकार में मंत्री हरि साहनी ने कहा कि इसमें को शक नहीं है, भाजपा देश, धर्म और जनता की रक्षक. यह फाइनल है बिहार में 40 की 40 सीट अउ देश में 400 पार. जानिए और क्या कहा रविशंकर प्रसाद और मंत्री हरि साहनी ने.